उंटारीरोड में आचार संहिता का उल्लंघन
उंटारीरोड में आचार संहिता का उल्लंघन फोटो-1 डालपीएच-7कैप्सन-मोटरसाइकिल रैली में शामिल लोगपांडु(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए होने वाले चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा आदर्श आचार संहित का घोर उल्लंघन किया जा रहा है. प्रत्याशियों द्वारा बिना आदेश लिए चुनावी सभा व जुलूस निकाल कर आचारसंहित का धज्जी उड़ा रहे हैं. इस संबंध […]
उंटारीरोड में आचार संहिता का उल्लंघन फोटो-1 डालपीएच-7कैप्सन-मोटरसाइकिल रैली में शामिल लोगपांडु(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए होने वाले चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा आदर्श आचार संहित का घोर उल्लंघन किया जा रहा है. प्रत्याशियों द्वारा बिना आदेश लिए चुनावी सभा व जुलूस निकाल कर आचारसंहित का धज्जी उड़ा रहे हैं. इस संबंध में उंटारीरोड के आरओ मेघनाथ उरांव ने कहा कि बिना परमिशन लिए सभा करना व जुलूस निकालना आचार संहिता का उल्लंघन है. यदि ऐसा प्रत्याशी द्वारा किया जा रहा है, तो प्रत्याशी के विरुद्ध आचारसंहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया जायेगा. इसे लेकर कई प्रत्याशियों ने निर्वाचन आयुक्त से शिकातय करने की बात कही है. मालूम हो कि मुकेश मेहता रविवार को करकटा से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला, जो प्रखंड मुख्यालय उंटारीरोड होते हुए लहरबंजारी, सतबहिनी होते हुए कई गांवों तक गया. मोटरसाइकिल जुलूस में करीब 50 से अधिक मोटरसाइकिल शामिल था. इसी तरह कई प्रत्याशी हैं, जो बिना परमिशन लिए जुलूस व सभा कर रहे हैं.