ओके…ज्ञान महायज्ञ का आठवां अधिवेशन 26 से
अोके…ज्ञान महायज्ञ का आठवां अधिवेशन 26 सेमेदिनीनगर. रांची रोड रेड़मा स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का आठवां अधिवेशन आयोजित किया गया है. 26 नवंबर से अधिवेशन शुरू होगा. इसका समापन दो दिसंबर को होगा. इसकी जानकारी यज्ञ समिति के मीडिया प्रभारी मनोज तिवारी ने दी. उन्होंने बताया कि महायज्ञ की […]
अोके…ज्ञान महायज्ञ का आठवां अधिवेशन 26 सेमेदिनीनगर. रांची रोड रेड़मा स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का आठवां अधिवेशन आयोजित किया गया है. 26 नवंबर से अधिवेशन शुरू होगा. इसका समापन दो दिसंबर को होगा. इसकी जानकारी यज्ञ समिति के मीडिया प्रभारी मनोज तिवारी ने दी. उन्होंने बताया कि महायज्ञ की तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रचार-प्रसार के साथ-साथ धन संग्रह व यज्ञ की व्यवस्था का कार्य तेजी से चल रहा है. उत्तर प्रदेश के नैमीषारणय के आनंद भाई शास्त्री भागवत कथा सप्ताह में प्रवचन करेंगे. 25 नवंबर की शाम में हनुमत पूजा होगा. 26 नवंबर की सुबह सात बजे से इलाहाबाद के पार्थ त्रिपाठी द्वारा श्रीमद भागवत का पाठ शुरू किया जायेगा. भागवत पाठ दो दिसंबर तक चलेगा. दोपहर तीन बजे से शास्त्री जी का प्रवचन शुरू होगा. इसे सफल बनाने में यज्ञ समिति के संरक्षक विजय कुमार तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी, स्वागताध्यक्ष विजय ओझा, दिलीप तिवारी, मदनमोहन तिवारी, यशवंत तिवारी, शशि कुमार तिवारी, उमंग तिवारी, धंजु तिवारी, ब्रजमोहन तिवारी, राधेश्याम पांडेय, संदीप विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा आदि सक्रिय हैं.