एपीएचसी का किया निरीक्षण, लटका था ताला
एपीएचसी का किया निरीक्षण, लटका था ताला हेरहंज (लातेहार). सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ के प्रभारी डाॅ अमरनाथ प्रसाद ने सोमवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेरहंज का औचक निरीक्षण किया. डाॅ प्रसाद 11 बजे एपीएचसी पहुंचे. जहां दरवाजे पर ताला लटकता मिला. 11:30 बजे एपीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ योगेंद्र चौधरी पहुंचे, तब जाकर ताला […]
एपीएचसी का किया निरीक्षण, लटका था ताला हेरहंज (लातेहार). सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ के प्रभारी डाॅ अमरनाथ प्रसाद ने सोमवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेरहंज का औचक निरीक्षण किया. डाॅ प्रसाद 11 बजे एपीएचसी पहुंचे. जहां दरवाजे पर ताला लटकता मिला. 11:30 बजे एपीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ योगेंद्र चौधरी पहुंचे, तब जाकर ताला खुला. चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार व स्वास्थ्यकर्मी एगनासियुस केरकेट्टा भी अनुपस्थित पाये गये. प्रभारी डाॅ प्रसाद ने निरीक्षण किया. मौके पर डॉ प्रसाद ने प्रतिदिन सुबह नौ बजे से तीन बजे तक एपीएचसी में मरीजों को देखने का निर्देश दिया. साथ ही अनुपस्थित लोगों का सोमवार का वेतन काटने की बात कही. प्रभारी डाॅ प्रसाद को लोगों द्वारा लगातार शिकायत मिल रही थी. हेरहंज प्रखंडवासियों ने मुख्यालय में सीएचसी की स्थापना व स्वास्थ्य उप केंद्रों को जनहित में संसाधन मुहैया कराने की मांग की है.