बरवाडीह: मुखिया के 25 प्रत्याशियों ने भरा परचा 2. 2बीएआर 2पी- अपनी पत्नी देवंती देवी को नामांकन कराने पहुंचे पूर्व मुखिया .3. 2बीएआर3पी- नामांकन करने पहुंची मुखिया उम्मीदवार अजिता तिर्की.4. 2 बीएआर4पी कई उम्मीदवार गाजे-बाजे के साथ नामांकन कराने पहुंचे थे. 5.2बीएआर 5पी .- सीओ के समक्ष नामांकन करते मुखिया उम्मीदवार.6. 2बीएआर 6पी- नामांकन कराने पहुंचे मुखिया उम्मीदवार बृजबिहारी सिंह. बरवाडीह. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए अंचलाधिकारी सह आरओ राकेश सहाय के समक्ष 25 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इनमें राम जन्म सिंह, राघो शरण सिंह, धनपतिया देवी, संजय सिंह, अनिता देवी, देवंती देवी (पति बसंत नारायाण सिंह), मंजू देवी, जयंती देवी, सरिता देवी, प्रमिला देवी, अरुण सिंह, पवित्री देवी, संतोष सिंह, अजिता तिर्की, नंददेव सिंह, बृजबिहारी सिंह, ईश्वरी सिंह, केचकी, जिलेबा देवी केचकी, देवनाथ सिंह, पांती देवी, किरण देवी, बंसती देवी, हरावन सिंह, सुनिता टोप्पो, प्रतिमा देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया. पूर्व उम्मीदवारों ने भी किया नामांकन: मुखिया मंजू देवी ने नामांकन किया. वही बसंत नारायाण सिंह ने अपनी पत्नी देवंती देवी को उम्मीदवार बनाया है. मुखिया प्रमिला देवी, पंचायत समिति सदस्य ईश्वरी सिंह आज अपना नामांकन दाखिल किया. वार्ड सदस्य संजय सिंह ने मुखिया पद से अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है. मुखिया प्रमिला देवी व उसके पति अरुण सिंह ने भी अलग-अलग रूप से अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हुए मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया.गाजे बाजे के साथ पहुंचे थे कई उम्मीदवार: प्रखंड में नामांकन के तीसरे दिन उम्मीदवारों का उत्साह देखने को मिला. मुखिया उम्मीदवार बृजबिहारी सिंह अपने कई समर्थको के साथ गाजे-बाजे के साथ बरवाडीह नामांकन करने पहुंचे थे. वहीं मुखिया बसंत नारायाण सिंह भी अपने समर्थकों के साथ गाजे-बाजे के साथ अपनी पत्नी का नामांकन कराने पहुंचे थे.मुखिया के आठ व वार्ड सदस्य के 68 नामांकन प्रपत्र बिके: चौथे दिन मुखिया के आठ व वार्ड सदस्य के 68 नामांकन प्रपत्र की बिक्री की गयी. प्रखंड में मुखिया पद के लिए अब तक 122 प्रपत्र व वार्ड सदस्य के 375 प्रपत्र की बिक्री हुई है.
BREAKING NEWS
बरवाडीह: मुखिया के 25 प्रत्याशियों ने भरा परचा
बरवाडीह: मुखिया के 25 प्रत्याशियों ने भरा परचा 2. 2बीएआर 2पी- अपनी पत्नी देवंती देवी को नामांकन कराने पहुंचे पूर्व मुखिया .3. 2बीएआर3पी- नामांकन करने पहुंची मुखिया उम्मीदवार अजिता तिर्की.4. 2 बीएआर4पी कई उम्मीदवार गाजे-बाजे के साथ नामांकन कराने पहुंचे थे. 5.2बीएआर 5पी .- सीओ के समक्ष नामांकन करते मुखिया उम्मीदवार.6. 2बीएआर 6पी- नामांकन कराने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement