ओके…पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह मना
अोके…पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह मनामहिला वाली तसवीर नहीं लगानी है, जबकि दूसरा फोटो जो है उसे लगाना है.फोटो-नेट से सतबरवा(पलामू). सतबरवा प्रखंड के गौरा ग्रेफाइट माइंस परिसर में 23 वां खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में हिंडाल्को के मैनेजर मनोज कुमार सिंह, जीवोमैक के माइनिंग इंजीनियर अखिलेश […]
अोके…पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह मनामहिला वाली तसवीर नहीं लगानी है, जबकि दूसरा फोटो जो है उसे लगाना है.फोटो-नेट से सतबरवा(पलामू). सतबरवा प्रखंड के गौरा ग्रेफाइट माइंस परिसर में 23 वां खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में हिंडाल्को के मैनेजर मनोज कुमार सिंह, जीवोमैक के माइनिंग इंजीनियर अखिलेश उरांव, ज्योलोजिस्ट प्रसेन्नजीत चटर्जी ने भाग लिया. इस मौके पर अतिथियों ने आम, बेल,कटहल तथा नींबू का पौधरोपण किया गया. श्री सिंह ने बताया कि दो नवंबर से आठ नवंबर तक 23 वां खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए पर्यावरण जरूरी है तथा पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधरोपण जरूरी है. इसलिए अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. अतिथियों ने माइंस क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस मौके पर संजु श्रीवास्तव, यूपी सिंह, प्रेम श्रीवास्तव, मंगल हांसदा, अरुण सिन्हा, छोटू दुबे, प्रेमरंजन सिन्हा, वीरेंद्र कुशवाहा, बसंत यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.