मुखिया के 21 व वार्ड सदस्य के 69 नामांकन

मुखिया के 21 व वार्ड सदस्य के 69 नामांकननावाबाजार फोटो-2 डालपीएच-3कैप्सन-मुखिया प्रत्याशी अंजु पांडेयनावाबाजार(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नावाबाजार में सोमवार को मुखिया पद के लिए 21 व वार्ड सदस्य के लिए 69 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया. मुखिया पद के अभ्यर्थियों में राजहरा पंचायत के अंजु पांडेय,कसुम देवी, रबदा पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 6:12 PM

मुखिया के 21 व वार्ड सदस्य के 69 नामांकननावाबाजार फोटो-2 डालपीएच-3कैप्सन-मुखिया प्रत्याशी अंजु पांडेयनावाबाजार(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नावाबाजार में सोमवार को मुखिया पद के लिए 21 व वार्ड सदस्य के लिए 69 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया. मुखिया पद के अभ्यर्थियों में राजहरा पंचायत के अंजु पांडेय,कसुम देवी, रबदा पंचायत के मंदीप राम, इटको पंचायत के सफीर आलम, जोहरा बीबी, अजय कुमार उर्फ दीपक गुप्ता, तुकबेरा पंचायत के आशा देवी, माला देवी, रिशू देवी, अनिता देवी, चंपा देवी, कंडा पंचायत के नीलम देवी, प्रेमा देवी, कंचन देवी, सोहदाग खुर्द के इमताज अंसारी, मोहम्मद अफजल हुसैन, एख्लाक अंसारी, बिरजु प्रसाद यादव, गिरिवर सिंह शामिल है.