डॉ जीतवाहन बने प्रोफेसर इंचार्ज

डॉ जीतवाहन बने प्रोफेसर इंचार्जकेअो कॉलेज गुमलारांची : केअो कॉलेज गुमला के नये प्रोफेसर इंचार्ज डॉ जीतवाहन बड़ाईक को बनाया गया है. डॉ बड़ाईक इसी कॉलेज में हिंदी विभाग के वरीय प्राध्यापक हैं अौर वर्तमान में बर्सर भी हैं. मालूम हो कि 14 अक्तूबर को कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ शशि भूषण की हत्या कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 6:12 PM

डॉ जीतवाहन बने प्रोफेसर इंचार्जकेअो कॉलेज गुमलारांची : केअो कॉलेज गुमला के नये प्रोफेसर इंचार्ज डॉ जीतवाहन बड़ाईक को बनाया गया है. डॉ बड़ाईक इसी कॉलेज में हिंदी विभाग के वरीय प्राध्यापक हैं अौर वर्तमान में बर्सर भी हैं. मालूम हो कि 14 अक्तूबर को कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ शशि भूषण की हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद से यह पद खाली था. कुलपति के आदेश पर अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version