पेंडिंग योजनाओं के लिए जल्द मिलेंगे 250 करोड़
पेंडिंग योजनाअों के लिए जल्द मिलेंगे 250 करोड़मुख्यमंत्री के साथ पांच को बैठक में होगी चर्चारांची. पंचायती राज की पेंडिंग योजनाअों के लिए 250 करोड़ रुपये मिलेंगे. इससे योजनाअों को पूरा किया जायेगा. इसकी तैयारी की जा रही है. विभाग ने सभी जिलों से रिपोर्ट मंगायी है. इसके अनुसार योजनाओं को पूरा करने के लिए […]
पेंडिंग योजनाअों के लिए जल्द मिलेंगे 250 करोड़मुख्यमंत्री के साथ पांच को बैठक में होगी चर्चारांची. पंचायती राज की पेंडिंग योजनाअों के लिए 250 करोड़ रुपये मिलेंगे. इससे योजनाअों को पूरा किया जायेगा. इसकी तैयारी की जा रही है. विभाग ने सभी जिलों से रिपोर्ट मंगायी है. इसके अनुसार योजनाओं को पूरा करने के लिए 250 करोड़ रुपये चाहिए. यह राशि राज्य सरकार को ही वहन करनी है. ऐसी स्थिति में राशि की व्यवस्था की जा रही है. पांच नवंबर को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग की बैठक होगी. इसमें इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा होगी. राशि के आवंटन पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा. राशि मिलने पर अधूरी योजनाअों को पूरा करने के लिए काम शुरू किया जायेगा.