पंचु…ओके…संतोष ने किया गांवों का दौरा
पंचु…अोके…संतोष ने किया गांवों का दौराफोटो:–02एचडीएन03–गांव का दौरा करते जिप उम्मीदवार संतोषहैदरनगर(पलामू). हैदरनगर के पूर्व प्रखंड प्रमुख व जिला परिषद उम्मीदवार संतोष कुमार सिंह ने सोमवार को कई गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में उन्होंने कहा कि उन्होंने पांच वर्ष के कार्यकाल में जनता का सहयोग किया है. उन्होंने कहा कि प्रखंड की […]
पंचु…अोके…संतोष ने किया गांवों का दौराफोटो:–02एचडीएन03–गांव का दौरा करते जिप उम्मीदवार संतोषहैदरनगर(पलामू). हैदरनगर के पूर्व प्रखंड प्रमुख व जिला परिषद उम्मीदवार संतोष कुमार सिंह ने सोमवार को कई गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में उन्होंने कहा कि उन्होंने पांच वर्ष के कार्यकाल में जनता का सहयोग किया है. उन्होंने कहा कि प्रखंड की जनता ने उन्हें जिला परिषद में भेजने का मन बना लिया है. सोमवार को ग्राम सडेया, भईपर, सोबा, भदुआ, पतरिया, काजीनगर, सलई याटीकर, नौडीहा, बिलापुर आदि गावों के दौरे के क्रम में ग्रामीणों ने भरपूर समर्थन दिया है. श्री सिंह ने कहा कि वह जनता के सुख दु:ख में हमेशा साथ रहे हैं. इसका लाभ उन्हें मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले बहरुपियों को जनता सबक सिखा देगी. उन्होंने कहा कि वह चुनाव जीते, तो हैदरनगर जिला परिषद क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा. सभी गावों में सोलर पंप के माध्यम से पेयजलापूर्ति, सिंचाई की व्यवस्था, स्वास्थ्य व बिजली की बेहतर व्यवस्था कराने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वह इन मुद्दों को लेकर लगातार आंदोलन भी चला चुके हैं. दौरे में उनके साथ दर्जनों समर्थक शामिल थे.