कोल इंडिया के आदेश के बाद भी प्रमोशन नहीं
कोल इंडिया के आदेश के बाद भी प्रमोशन नहीं पांच साल गुजर गये , तीन साल में ही मिलनी थी प्रोन्नतिवरीय संवाददाता, रांची कोल इंडिया के आदेश के बाद भी माइनिंग सर्वेयर को प्रोन्नति नहीं मिल रही है. इससे कोल इंडिया के करीब 100 कर्मी प्रभावित हैं. उनकी नौकरी के पांच साल गुजर गये हैं, […]
कोल इंडिया के आदेश के बाद भी प्रमोशन नहीं पांच साल गुजर गये , तीन साल में ही मिलनी थी प्रोन्नतिवरीय संवाददाता, रांची कोल इंडिया के आदेश के बाद भी माइनिंग सर्वेयर को प्रोन्नति नहीं मिल रही है. इससे कोल इंडिया के करीब 100 कर्मी प्रभावित हैं. उनकी नौकरी के पांच साल गुजर गये हैं, लेकिन प्रमोशन नहीं मिला है. कोल इंडिया के नियम के मुताबिक, इनको तीन साल के बाद ही प्रमोशन दे देना था. माइनिंग सर्वेयर के मामले में 18 दिसंबर 1997 को यह आदेश निकाला गया था. इसी कैडर स्कीम को माइनिंग सर्वेयर के मामले में लागू करने का आदेश आया है. जबकि, सीसीएल 1980 के कैडर स्कीम के आधार पर प्रोन्नति नहीं दे रहा है. सीसीएल में माइनिंग सर्वेयर के पद पर पहली बार सीधी नियुक्ति 2010 में हुई थी. इनकी योग्यता इंटर और माइनिंग सर्वेयर का सर्टिफिकेट रखी गयी थी. इनकी नियुक्ति ग्रेड-बी में की गयी थी. इससे पहले के सभी सर्वेयर प्रमोशन से इस पद पर आये थे. 1997 के कैडर में जिक्र किया गया है कि नियुक्ति के तीन साल पूरा होने के बाद ग्रेड-सी में प्रमोशन दिया जायेगा. पांच साल गुजर जाने के बाद भी इनको प्रमोशन नहीं दिया जा रहा है. इसकी शिकायत कर्मियों ने सीसीएल प्रबंधन से भी की है.