बैठक में कई मुद्दों पर की गयी चर्चा
बैठक में कई मुद्दों पर की गयी चर्चा2 चांद 1 : बैठक में उपस्थित लोग.चंदवा. छठ महापर्व को लेकर स्थानीय जय हिंद पुस्तकालय में रविवार को छठ पूजा समिति चंदवा की बैठक हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद वैद्य ने की. बैठक में सर्वप्रथम पिछले वर्ष का आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया. साथ […]
बैठक में कई मुद्दों पर की गयी चर्चा2 चांद 1 : बैठक में उपस्थित लोग.चंदवा. छठ महापर्व को लेकर स्थानीय जय हिंद पुस्तकालय में रविवार को छठ पूजा समिति चंदवा की बैठक हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद वैद्य ने की. बैठक में सर्वप्रथम पिछले वर्ष का आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया. साथ ही व्रतियों को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराने पर चर्चा की गयी. इस दौरान विवेकानंद किशोर संस्थान व छठ पूजा समिति के विलय पर राय ली गयी. श्री वैद्य ने बताया कि संस्थान के लोगों द्वारा यह प्रस्ताव दिया गया है. इस पर समिति ने अगली बैठक में (तीन नवंबर को) इस मुद्दे पर बात करने की बात कही. अधिवक्ता लाल अरविंद शाहदेव ने समिति को सात हजार एक रुपये का सहयोग दिया. इसके बाद देवनद तट की सफाई, एनएच पर तोरणद्वार निर्माण, प्रकाश की व्यवस्था, घाट सज्जा, मंच, प्रतिमा स्थापित कर भगवान सूर्य का पूजन, लज्जा गृह निर्माण समेत अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर प्रभाकर मिश्र, प्रो आरटी साहू, हरिनंदन दुबे, इंद्रजीत कुमार, शशिकांत, संजीव आजाद, लाल अमित नाथ शाहदेव, लाल राघवेंद्र नाथ शाहदेव, दिनेश प्रसाद, विनोद कुमार गुड्डू, राजकुमार पाठक, चंद्रभूषण केसरी, रंजन विश्वकर्मा, राजेंद्र यादव, मुकेश सिंह, अजीत भारती, गौरव दुबे, मनु गुप्ता आदि मौजूद थे.