25 नये प्रखंडों का अपना भवन तक नहीं

25 नये प्रखंडों का अपना भवन तक नहींप्रमुख संवाददाता, रांची राज्य के 25 नये प्रखंडों का अपना भवन तक नहीं है. इन प्रखंडों में नये भवनों का निर्माण तक नहीं हो सका. इतना ही नहीं जिस परिकल्पना के साथ प्रखंडों का गठन किया गया था, वह भी पूरा नहीं हो पा रहा है. इस पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 6:27 PM

25 नये प्रखंडों का अपना भवन तक नहींप्रमुख संवाददाता, रांची राज्य के 25 नये प्रखंडों का अपना भवन तक नहीं है. इन प्रखंडों में नये भवनों का निर्माण तक नहीं हो सका. इतना ही नहीं जिस परिकल्पना के साथ प्रखंडों का गठन किया गया था, वह भी पूरा नहीं हो पा रहा है. इस पर संबंधित अधिकारी भी मंथन कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि विकास को ध्यान में रख कर प्रखंडों का गठन किया गया था. यानी एक प्रखंड को काट कर दो प्रखंड बनाये गये, ताकि ज्यादा से ज्यादा काम हो सके. विकास की योजनाएं दूर गांवों तक भी पहुंच सके, पर ऐसा नहीं हो पा रहा है. 52 नये प्रखंड बनेराज्य गठन के बाद से अब तक यहां 52 नये प्रखंडों का सृजन हुआ. इस तरह 212 प्रखंड बढ़ कर 264 हो गये. इनमें से कई प्रखंडों का अपना भवन बन गया है. कुछ पर काम चल रहा है, पर 25 प्रखंडों में कुछ नहीं हुआ है. अफसरों की भी कमीनये प्रखंडों के सृजन होने पर अफसरों की भी कमी हो गयी. अभी भी सारे प्रखंडों को अफसर नहीं मिले हैं. कहीं-कहीं एक बीडीअो को दो-दो प्रखंडों का प्रभार दिया गया है. वहीं कहीं-कहीं सीअो को बीडीअो का प्रभार मिला है. इस तरह कामकाज भी प्रभावित है. परिणाम नहीं मिला बेहतरप्रखंडों को छोटा-छोटा कर देने के बाद भी इसके परिणाम बेहतर नहीं मिले हैं. अभी भी समीक्षा बैठकों में इन प्रखंडों के कार्यों को लेकर असंतोष जताया जा रहा है. कई प्रखंडों में विकास की धीमी प्रगति पर अफसरों पर कार्रवाई भी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version