जनता दरबार में 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा
जनता दरबार में 11 सूत्री मांग पत्र सौंपाफोटो- नेट से सतबरवा(पलामू). सोमवार को सतबरवा प्रखंड के धावाडीह पंचायत सचिवालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन एडीएम लालचंद डाडेल ने किया. इस मौके पर श्री डाडेल ने जनता दरबार के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि जिला व प्रखंड स्तर […]
जनता दरबार में 11 सूत्री मांग पत्र सौंपाफोटो- नेट से सतबरवा(पलामू). सोमवार को सतबरवा प्रखंड के धावाडीह पंचायत सचिवालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन एडीएम लालचंद डाडेल ने किया. इस मौके पर श्री डाडेल ने जनता दरबार के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि जिला व प्रखंड स्तर पर से सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलायी जा रही है, उस योजना का लाभ ग्रामीणों तक पहुंच रहा है या नहीं, इसका मूल्यांकन करने के उद्देश्य से जनता दरबार का आयोजन किया गया है. इसके माध्यम से लोगों के समस्याओं का निष्पादन तुरंत किया जा सके. जनता दरबार में मनरेगा, समेकित बाल विकास, कल्याण विभाग, भू,राजस्व, खाद्य आपूर्ति विभाग व स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग का स्टॉल लगाया गया. जनता दरबार में वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड, इंदिरा आवास से संबंधित अधिक मामले आये. मौके पर बीडीओ प्रताप टोप्पो, सीअो डॉ धनंजय, एमओ रजनीकांत पांडेय, सीआई कपीलदेव मांझी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. वहीं झारखंड विकास मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार सिन्हा ने प्रखंड क्षेत्र के जनसमस्याओं को लेकर 11 सूत्री मांग पत्र एडीएम को सौंपा.