profilePicture

बीएड कॉलेजों के संबद्धता मामले की सुनवाई सात नवंबर को

बीएड कॉलेजों के संबद्धता मामले की सुनवाई सात नवंबर कोरांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस एस चंद्रशेखर की अदालत नेे सोमवार को बीएड कॉलेजों के संबद्धता मामले को लेकर दायर विभिन्न याचिकाअों पर आंशिक सुनवाई की. साथ ही मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए सात नवंबर की तिथि निर्धारित की. मालूम हो कि प्रार्थी राहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 6:42 PM

बीएड कॉलेजों के संबद्धता मामले की सुनवाई सात नवंबर कोरांची : झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस एस चंद्रशेखर की अदालत नेे सोमवार को बीएड कॉलेजों के संबद्धता मामले को लेकर दायर विभिन्न याचिकाअों पर आंशिक सुनवाई की. साथ ही मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए सात नवंबर की तिथि निर्धारित की. मालूम हो कि प्रार्थी राहत कॉलेज अॉफ एजुकेशन, जसीडीह बीएड कॉलेज, चाणक्या टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज व अन्य की अोर से अलग-अलग याचिका दायर कर संबद्धता देेने के लिए उचित आदेश देने का आग्रह किया गया है.

Next Article

Exit mobile version