तकनीकी युग में इलेक्ट्रॉनक्सि की मांग बढ़ी : त्रिपाठी
तकनीकी युग में इलेक्ट्रॉनिक्स की मांग बढ़ी : त्रिपाठीमेदिनीनगर. थाना रोड स्थित लाल कोठा के समीप अनस कांप्लेक्स में बजाज इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स का दुकान खुला. सोमवार को इस दुकान का उदघाटन राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने किया. श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रमंडलीय मुख्यालय में इस तरह की दुकान खुलना शुभ संकेत […]
तकनीकी युग में इलेक्ट्रॉनिक्स की मांग बढ़ी : त्रिपाठीमेदिनीनगर. थाना रोड स्थित लाल कोठा के समीप अनस कांप्लेक्स में बजाज इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स का दुकान खुला. सोमवार को इस दुकान का उदघाटन राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने किया. श्री त्रिपाठी ने कहा कि प्रमंडलीय मुख्यालय में इस तरह की दुकान खुलना शुभ संकेत है. इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान खुलने से लोगों को समान खरीदने में अब सुविधा होगी. तकनीकी यूग में इलेक्ट्रॉनिक्स की मांग बढ़ी है. जरूरत के अनुसार लोग समान की खरीदारी करें. प्रोपराइटर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जिशान खान ने बताया कि ब्रांडेड कंपनी का सामान दुकान में उपलब्ध है. बजाज कंपनी के उत्पाद की बिक्री थोक मूल्य पर खुदरा खरीदारों को दिया जा रहा है. दीपावली धनतेरस व छठ पर्व के अवसर पर कई उपहार भी दिये जा रहे हैं. एलजी, सैमसंग, ओनिडा आदि कंपनियों के सामान बाजार से उचित मूल्य पर उपलब्ध है. इस मौके पर पूर्व मुखिया रामानुज तिवारी, मदरसा अहसनुल उलूम के सचिव आफताब अहमद खां, कैसर जावेद, पप्पू अजहर, मनोज सिंह, नशीम खान, लाडले खान, विद्या सिंह चेरो, राहुल दुबे, मोहम्मद सुल्तान अहमद, मोहम्मद फकरुद्दीन, शदाब खान, अफरोज आलम, दानीश खान आदि मौजूद थे.