तब्बिती रफ्यिूजी उलेन मार्केट का उदघाटन

तिब्बती रिफ्यूजी उलेन मार्केट का उदघाटन फोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. तिब्बती रिफ्यूजी न सिर्फ व्यवसायी हैं, बल्कि वे भाईचारा व प्रेम का द्योतक भी हैं. तिब्बती रिफ्यूजी लंबी दूरी तय कर हर वर्ष यहां आकर हमें सर्द मौसम में गरम कपड़े उपलब्ध कराने के साथ-साथ आपसी भाईचारा का संदेश भी देते हैं. उक्त बातें पलामू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 7:14 PM

तिब्बती रिफ्यूजी उलेन मार्केट का उदघाटन फोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. तिब्बती रिफ्यूजी न सिर्फ व्यवसायी हैं, बल्कि वे भाईचारा व प्रेम का द्योतक भी हैं. तिब्बती रिफ्यूजी लंबी दूरी तय कर हर वर्ष यहां आकर हमें सर्द मौसम में गरम कपड़े उपलब्ध कराने के साथ-साथ आपसी भाईचारा का संदेश भी देते हैं. उक्त बातें पलामू पुलिस एसोसिएशन के सचिव एसएस दंडपाट ने कही. वे सोमवार को छहमुहान स्थित तिब्बती रिफ्यूजी उलेन मार्केट का उदघाटन करने के बाद बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि तिब्बती रिफयूजी उलेन मार्केट को हर तरह से सुरक्षा प्रदान किया जायेगा. यहां सुबह से लेकर रात तक व्यवसाय होगा. पलामू में ये व्यवसायी हर वर्ष आते हैं, यह इस बात को दर्शाता है कि यहां उन्हें कोई समस्या नहीं है. मौके पर मौजूद पलामू पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष लालेश्वर राम ने कहा कि तिब्बती रिफयूजी व्यवसायी पुलिस क्लब के जमीन में अपना व्यवसाय करते हैं, इसलिए उन्हें सुरक्षा प्रदान करना हमारी जिम्मेवारी है. इस अवसर पर पलामू पुलिस मेंस एसोसिएशन के सचिव संदीप भगत, कोषाध्यक्ष सृष्टिधर महतो, ट्रैफिक इंचार्ज अरविंद कुमार सिंह आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे.तिब्बतियों ने किया वस्त्र का प्रदर्शनफोटो-सैकत नेट से उलेन मार्केट के उदघाटन के बाद तिब्बती रिफ्यूजी व्यवसायियों ने अपने साथ लाये उलेन वस्त्रों का प्रदर्शन किया. व्यवसायी समूह के अगुआ चोजोन व जैनयांग ने बताया कि वे अपने साथ हस्तनिर्मित उनी वस्त्रों के साथ-साथ फैशनेबुल गर्म कपडे भी लाये हैं. यहां की सभी दुकानें एक दाम की होगी. व्यवसायी तगला, सिरिंग व सिंग दोरजी ने बताया कि वे अपने साथ महिला, पुरुष व बच्चों के गरम कपड़ों की कई आधुनिक पोशाक लेकर आये हैं. व्यवसायी सिरिंग, एंबा, दोरजी, कासांग, मिंग मर्ग, हैडेन, छूकी आदि ने बताया कि वे अपने साथ मफलर, जैकेट, शॉल, टोपी, दस्ताना आदि का बहुत बड़ा रेंज लेकर आये हैं.

Next Article

Exit mobile version