शव मिलने की अफवाह से पुल जाम
शव मिलने की अफवाह से पुल जाम पुलिस ने की जांच, बोरा में था जानवर का शवचैनपुर(पलामू). सोमवार को कोयल नदी में एक शव बोरा में बंद मिलने की अफवाह से अफरातफरी मच गयी. पुल कुछ देर के लिए जाम हो गया. जानकारी मिलने के बाद चैनपुर थाना पुलिस पुल पर आयी, देखा कि नदी […]
शव मिलने की अफवाह से पुल जाम पुलिस ने की जांच, बोरा में था जानवर का शवचैनपुर(पलामू). सोमवार को कोयल नदी में एक शव बोरा में बंद मिलने की अफवाह से अफरातफरी मच गयी. पुल कुछ देर के लिए जाम हो गया. जानकारी मिलने के बाद चैनपुर थाना पुलिस पुल पर आयी, देखा कि नदी में एक बोरा में कुछ बांध कर फेंका हुआ है. लोगों का कहना था कि बोरा में शव बांध कर फेंका हुआ है, जिसे कुत्ता नोंच रहा है. पुलिस ने बोरा खोलवाया तो देखा कि उसमें एक जानवर का शव था. जिसके बाद भीड़ छटी.