राज्य सरकार व शक्षिा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन पांच को

राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन पांच कोरांची . झारखंड छात्र संघ ने सभी टेट पास अभ्यर्थियों की बहाली सुनिश्चित करने के लिए पांच नवंबर को राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन की घोषणा की है़ अध्यक्ष एस अली ने कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, राजकीय मध्य विद्यालय व नवसृजित प्राथमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 7:30 PM

राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन पांच कोरांची . झारखंड छात्र संघ ने सभी टेट पास अभ्यर्थियों की बहाली सुनिश्चित करने के लिए पांच नवंबर को राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन की घोषणा की है़ अध्यक्ष एस अली ने कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, राजकीय मध्य विद्यालय व नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों में बहाली प्रक्रिया शुरू करने, उर्दू शिक्षकों के रिक्त 3701 पदों को स्नातक प्रशिक्षित टेट अभ्यर्थियों से भरने, उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन कर जिला स्तर पर होने वाली नियुक्तियों को राज्य स्तरीय पद निर्धारित करने और स्थानीय नीति तय होने तक नयी नियुक्ति परीक्षाओं पर रोक लगाने की मांग की जायेगी़ इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को केंद्रीय पुस्तकालय में बैठक हुई, जिसमें रंजीत उरांव, मनोज यादव, कौशिक महतो, चंद्र लाल, जय कुमार, भरत महतो, बिरसा उरांव, नीरज श्रीवास्तव, विशाल शर्मा, जगदीश कुमार, पवन कुमार व अन्य शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version