ओके…कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरू

अोके…कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरूफोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज के सेमरबार गांव में श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ की शुरुआत मंगलवार को कलश यात्रा से हुई. गाजे-बाजे के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु कलश के साथ बटाने नदी के घाट पर पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरा गया. याज्ञिक सम्राट श्रीश्री 1008 परमार्यभूषण, राधिका जी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 6:27 PM

अोके…कलश यात्रा के साथ महायज्ञ शुरूफोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज के सेमरबार गांव में श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ की शुरुआत मंगलवार को कलश यात्रा से हुई. गाजे-बाजे के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु कलश के साथ बटाने नदी के घाट पर पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरा गया. याज्ञिक सम्राट श्रीश्री 1008 परमार्यभूषण, राधिका जी व ब्रह्मचारी जी के नेतृत्व में यज्ञ 12 नवंबर तक चलेगा. मौके पर विजय प्रसाद मेहता, अर्जुन प्रसाद गुप्ता, बसपा नेता प्रमोद रवि, अरविंद कुमार, जीतेंद्र पासवान, राजेश राम, सुनील भुइंया, कमला देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version