मेदिनीनगर : झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि जिस अटल–अडवाणी के नाम पर भाजपा की पहचान बनी, उसी दल में इन दोनों को हाशिये पर रखा गया है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भांजी करुणा शुक्ला टिकट के लिए परेशान रहीं. स्थिति यह है कि दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनसे मुलाकात तक नहीं की.
जो भाजपा अपने अटल–अडवाणी का नहीं हुई, वह देश की क्या होगी. विधायक श्री तिवारी पडवा में मोरचा नेता राजन मेहता के आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे. विधायक श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा अफवाह फैलाने वाली पार्टी है.
नरेंद्र मोदी लाख परिश्रम कर लें, उनकी कुंडली में प्रधानमंत्री बनना नहीं लिखा है. पलामू में झाविमो की जीत तय है. इस मौके पर जिलाध्यक्ष अविनाश वर्मा,केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य राजन मेहता,धमेंद्र ठाकुर आदि लोग मौजूद थे.