क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही लक्ष्य: नाजमा परविन

क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही लक्ष्य: नाजमा परविन 3 बीएआर3पी जिप उम्मीदवार नाजमा परवीनबरवाडीह. प्रखंड के पश्चिमी जिला परिषद उम्मीदवार नाजमा परवीन ने नामांकन भरने के साथ ही अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है.नाजमा परवीन ने अपने पति मनान अंसारी व समर्थकों के साथ जिला परिषद के पश्चिमी क्षेत्र के चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 6:42 PM

क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही लक्ष्य: नाजमा परविन 3 बीएआर3पी जिप उम्मीदवार नाजमा परवीनबरवाडीह. प्रखंड के पश्चिमी जिला परिषद उम्मीदवार नाजमा परवीन ने नामांकन भरने के साथ ही अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है.नाजमा परवीन ने अपने पति मनान अंसारी व समर्थकों के साथ जिला परिषद के पश्चिमी क्षेत्र के चार पंचायतों का दौरा किया. दौरे क्रम में उन्होंने कहा की बीते पांच वर्षों के दौरान लोगों ने अपनी भूल सुधारते हुए उसे मौका देने का मन बना लिया है. उन्होनें कहा की प्रखंड सभी प्रखंडों का विकास अवरुद्ध हुआ है. उन्होनें कहा की क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वह कृत संकल्पित है.

Next Article

Exit mobile version