टीजर :::उम्र 15 माह, वजन 31 किलो
टीजर :::उम्र 15 माह, वजन 31 किलो रांची. 15 माह की आलिया (बोकारो निवासी) पर उसका वजन भारी पड़ता जा रहा है. यूं कहा जाये, यह जानलेवा बनता जा रहा है. मासूम बच्ची का वजन 31 किलो का हो गया है. अप्रत्याशित वजन के कारण उसका जीना दूभर होने लगा है. बच्ची को चिकित्सकों ने […]
टीजर :::उम्र 15 माह, वजन 31 किलो रांची. 15 माह की आलिया (बोकारो निवासी) पर उसका वजन भारी पड़ता जा रहा है. यूं कहा जाये, यह जानलेवा बनता जा रहा है. मासूम बच्ची का वजन 31 किलो का हो गया है. अप्रत्याशित वजन के कारण उसका जीना दूभर होने लगा है. बच्ची को चिकित्सकों ने प्रेडर विली सिंड्रोम (जन्मजात बीमारी) से पीड़ित होने का अनुमान लगाया है. कम उम्र में बहुत अधिक वजन के कारण उसके माता-पिता परेशान हैं. हालांकि बच्ची को नयी जिंदगी देने में लंदन की संस्था बारक्राफ्ट मीडिया सहयोग कर रहा है. संस्था ने राजधानी के अस्पताल आर्किड मेडिकल सेंटर को चुना है. मंगलवार को संस्था ने इलाज के लिए अस्पताल ले आया.पेज —-पर