21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कप्तानी में कोहली के बाप हैं धौनी : कपिल

कप्तानी में कोहली के बाप हैं धौनी : कपिल धौनी के साथ कोहली की तुलना करना अभी जल्दबाजी : कपिल एजेंसियां, जयपुरपूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का मानना है कि विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी की तुलना महेंद्र सिंह धौनी से करना अभी बहुत जल्दबाजी होगी, क्योंकि टीम का यह बल्लेबाजी स्टार कप्तान की भूमिका […]

कप्तानी में कोहली के बाप हैं धौनी : कपिल धौनी के साथ कोहली की तुलना करना अभी जल्दबाजी : कपिल एजेंसियां, जयपुरपूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का मानना है कि विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी की तुलना महेंद्र सिंह धौनी से करना अभी बहुत जल्दबाजी होगी, क्योंकि टीम का यह बल्लेबाजी स्टार कप्तान की भूमिका में अभी नया है. कपिल से जब पूछा गया कि धौनी और टेस्ट में उनके उत्तराधिकारी कोहली में कौन बेहतर कप्तान है, तो उनका जवाब था : बाप बाप होता है और बेटा बेटा होता है. उन्होंने वंडर सीमेंट के क्रिकेट महोत्सव के लांच के अवसर पर कहा : कप्तान के रूप में धौनी की उपलब्धियों की बराबरी करने के लिए कोहली को अभी लंबा रास्ता तय करना है. कोहली हालांकि बल्लेबाज के रूप में अच्छा काम कर रहा है और मुझे विश्वास है कि वह भारतीय कप्तान के रूप में भी अच्छा काम करेगा. भारत टी-20 और वनडे सीरीज में हार के बाद अब दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में खेलेगा. कपिल ने कहा कि पिचें किस तरह से तैयार की जाती है, सीरीज का परिणाम इस पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा : यदि पिचों को भारत के मजबूत पक्षों को ध्यान में रख कर तैयार किया जाता है, तो वह अच्छा प्रदर्शन करेगा. विकेट बल्लेबाजों के अनुकूल होने चाहिए और उससे उसके स्पिनरों को भी मदद मिलनी चाहिए. यदि क्यूरेटर दक्षिण अफ्रीका के अनुकूल विकेट तैयार करते हैं, तो जीतना मुश्किल होगा. कपिल ने इस संबंध में भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री का पक्ष लिया, जिन्होंने पांचवें वनडे में हार के बाद मुंबई के पिच क्यूरेटर सुधीर नाइक के साथ बहस की थी. उन्होंने कहा : मैं इस मामले में रवि के साथ हूं. सीरीज 2-2 से बराबर थी और सीरीज निर्णायक मोड़ पर थी. हमें ऐसी पिच तैयार करनी चाहिए थी, जो भारत के अनुकूल हो, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यदि घरेलू टीम का कप्तान अपनी पसंद की पिच चाहता है, तो उसमें कुछ भी गलत नहीं है. जब हम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करते हैं, तो हमें तेज और उछाल वाली पिचों पर खेलना पड़ता है. वीरेंद्र सहवाग के संन्यास के बारे में कपिल ने कहा कि यह पूर्व सलामी बल्लेबाज विदाई मैच का हकदार था, लेकिन इसके बिना भी उसकी महानता कम नहीं होगी. उन्होंने कहा : हमें इसका फैसला चयनकर्ताओं पर छोड़ देना चाहिए. प्रत्येक को विदाई मैच नहीं दिया जा सकता है. यदि आपने मुझसे पूछा, तो यह मायने नहीं रखता कि सहवाग भारत की तरफ से एक और मैच खेले. सच्चाई यही है कि वह तब भी महान खिलाड़ी रहेगा. अजहरुद्दीन ने 99 टेस्ट मैच खेले और वह एक और वह एक और मैच खेलना चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सहवाग ने संन्यस लेने के बाद विदाई मैच की इच्छा जाहिर की थी. कपिल ने हाल में यह कह कर विवाद पैदा कर दिया था कि सचिन तेंडुलकर ने अपने कौशल का पूरा उपयोग नहीं किया और वह अधिक दोहरे शतक और तिहरे शतक बना सकते थे. जब इस पर उनसे स्पष्टीकरण के बारे में पूछा गया, तो कपिल ने कहा : मैंने जो कहना था, कह दिया. आप लोग जिस तरह से लिखना चाहते हो, उस तरह से लिख सकते हो. भारत-पाक क्रिकेट संबंध बहाल करने के बारे में उन्होंने कहा : सुनील गावस्कर ने जो कुछ कहा, वह उनके विचार हैं. मैं इस मामले में सरकार के साथ हूं. हमारी सरकार जो भी फैसला करेगी, मुझे वह मंजूर होगा. मैं इतना ही कह सकता हूं कि क्रिकेटर के तौर पर हम हमेशा खेलना चाहते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel