उंटारी : मुखिया पद के 61 उम्मीदवार मैदान में

उंटारी : मुखिया पद के 61 उम्मीदवार मैदान में पांडु(पलामू). उंटारीरोड प्रखंड के छह पंचायतों के लिए मुखिया के कुल 61 प्रत्याशी मैदान में है. उंटारीरोड में प्रथम चरण में मतदान होना है. आज नामांकन पत्रों की जांच की गयी. निर्वाची पदाधिकारी मेघनाथ उरांव ने बताया कि मुखिया के लिए लुंबा सतबहिनी, लहरबंजारी से छह-छह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 7:12 PM

उंटारी : मुखिया पद के 61 उम्मीदवार मैदान में पांडु(पलामू). उंटारीरोड प्रखंड के छह पंचायतों के लिए मुखिया के कुल 61 प्रत्याशी मैदान में है. उंटारीरोड में प्रथम चरण में मतदान होना है. आज नामांकन पत्रों की जांच की गयी. निर्वाची पदाधिकारी मेघनाथ उरांव ने बताया कि मुखिया के लिए लुंबा सतबहिनी, लहरबंजारी से छह-छह, मुरमा कला से 10, मुरमा खुर्द में 20, करकटा में आठ और जोगा पंचायत में 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसी तरह पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 49 लोगों ने परचा दाखिल किया है. प्रखंड के जिला परिषद के एक मात्र सीट के लिए 10 उम्मीदवार मैदान में है, जबकि वार्ड सदस्य के लिए कुल 194 उम्मीदवार मैदान में है.

Next Article

Exit mobile version