59 कंपनी सीएपीएफ व 88 क्यूआरटी तैनात : एसपी

विधानसभा चुनाव को लेकर हर एक मतदान केंद्र पर पुलिस के तैनाती की गयी है पूरे जिले में 59 कंपनी सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, रैफ, छत्तीसगढ़ पुलिस सहित अन्य पुलिस बल जवान लगाये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 9:00 PM
an image

मेदिनीनगर. विधानसभा चुनाव को लेकर हर एक मतदान केंद्र पर पुलिस के तैनाती की गयी है पूरे जिले में 59 कंपनी सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, रैफ, छत्तीसगढ़ पुलिस सहित अन्य पुलिस बल जवान लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि जिला पुलिस बल की 88 क्विक रिएक्शन टीम तैनात की गयी है. बताया कि जितने भी संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. वहां पर सीएपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा सुरक्षा में झारखंड जगुआर व कोबरा की कंपनी को भी लगाया गया है. प्रत्येक क्विक रिएक्शन टीम में डेडीकेटेड अधिकारी को रखा गया है. इस टीम में शामिल अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखेंगे. एसपी ने बताया कि हरिहरगंज स्थित अंतरराज्यीय बॉर्डर पर आठ बूथ है. उन सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया है. इसके अलावा उन सभी मतदान केंद्रों के लिए अलग से क्विक रिएक्शन टीम लगायी गयी है. उन्होंने बताया कि समाहरणालय स्थित ब्लॉक बी में कंट्रोल रूम बनाया गया है.कंट्रोल रूम 24 घंटा कार्यरत रहेगा. इसके संचालन के लिए 20 कर्मियों को लगाया गया है. कंट्रोल रूम में जो कर्मी ड्यूटी पर रहेंगे वे कॉल आने पर रीसीव करेंगे और उसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को देंगे. एसपी ने बताया कि सुरक्षा टीम को मेडिकल कीट उपलब्ध कराया गया है. एसपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि मतदान केंद्र पर सुरक्षा का विशेष ख्याल रखे.मतदान के दौैरान किसी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर जानकारी दें, ताकि समय पर उसका निष्पादन किया जाा सके. वोट देने आये मतदाताओं को पूरा सहयोग करें ताकि समय से मतदान का कार्य पूरा हो सके. एसपी ने कहा कि बूथ के अंदर पर किसी भी व्यक्ति को वीडियोग्राफी व फोटो खिंचना सख्त मना ही है. बिहार से लगने वाली सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर जिले के सभी मैरिज हॉल, होटल वह अन्य जगहों पर जांच की जा रही है. मतदान के दौरान गश्ती दल क्षेत्र में भ्रमण करेगा. इसके लिए प्रत्येक कंपनी को पांच बाइक उपलब्ध करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version