ओके…सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग

अोके…सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग फोटो- नेट से पांडु(पलामू). भाजपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश कोषाध्यक्ष संध्या सिंह ने पांडु के डाला खुर्द पंचायत सहित पूरे प्रखंड में सिंचाई की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्रालय व प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेज कर स्थिति से अवगत कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:11 PM

अोके…सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने की मांग फोटो- नेट से पांडु(पलामू). भाजपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश कोषाध्यक्ष संध्या सिंह ने पांडु के डाला खुर्द पंचायत सहित पूरे प्रखंड में सिंचाई की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्रालय व प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेज कर स्थिति से अवगत कराया था. पत्र के माध्यम से बताया गया था कि पांडु क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था नहीं है. इस कारण किसान प्रत्येक वर्ष सुखाड़ अकाल की मार झेलते हैं. जबकि सिंचाई के संसाधन विकसित करने के लिए प्रखंड क्षेत्र में कई स्रोत हैं. उन्होंने सिंचाई की समस्या को लेकर पिछले दिनों मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी से मिली थी और स्थिति की जानकारी दी थी. मंत्री श्री चौधरी ने पंचायत चुनाव के बाद इस मामले में सक्रियता के साथ कार्रवाई का भरोसा दिया है.

Next Article

Exit mobile version