बालिका वद्यिालय हेरहंज का उदघाटन आज
बालिका विद्यालय हेरहंज का उदघाटन आज प्रतिनिधि . भवन तत्काल उपलब्ध नहीं रहने के कारण अगले आदेश तक बालूमाथ विवाह मंडप में चलेगा विद्यालय हेरहंज (लातेहार). झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय हेरहंज का उदघाटन गुरुवार पांच नवंबर को बालूमाथ स्थित विवाह मंडप में होगा. क्षेत्रीय विधायक प्रकाश राम विद्यालय का उदघाटन करेंगे. बीइइओ पश्चिमी नरेश गुप्ता […]
बालिका विद्यालय हेरहंज का उदघाटन आज प्रतिनिधि . भवन तत्काल उपलब्ध नहीं रहने के कारण अगले आदेश तक बालूमाथ विवाह मंडप में चलेगा विद्यालय हेरहंज (लातेहार). झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय हेरहंज का उदघाटन गुरुवार पांच नवंबर को बालूमाथ स्थित विवाह मंडप में होगा. क्षेत्रीय विधायक प्रकाश राम विद्यालय का उदघाटन करेंगे. बीइइओ पश्चिमी नरेश गुप्ता ने बताया कि हेरहंज में भवन तत्काल उपलब्ध नहीं होने के कारण इसका संचालन बालूमाथ में किया जा रहा है. भवन उपलब्ध होते या निर्माण होने के बाद उक्त विद्यालय का संचालन हेरहंज में ही होगा. उदघाटन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.