1500 वद्यिाथर्यिों का भवष्यि अधर में
1500 विद्याथिर्यों का भविष्य अधर में अब तक नहीं हुआ विद्यार्थियों का ट्रांसफर सरकार को सूची नहीं दी निलय प्रबंधन ने वरीय संवाददाता, रांचीनिलय इंस्टीट्यूट के करीब 1500 विद्याथिर्यों का भविष्य अधर में है. इनमें से 650 इंजीनियरिंग डिग्री के तथा शेष डिप्लोमा के विद्यार्थी हैं. एआइसीटीइ से अप्रैल में संस्थान की मान्यता समाप्त किये […]
1500 विद्याथिर्यों का भविष्य अधर में अब तक नहीं हुआ विद्यार्थियों का ट्रांसफर सरकार को सूची नहीं दी निलय प्रबंधन ने वरीय संवाददाता, रांचीनिलय इंस्टीट्यूट के करीब 1500 विद्याथिर्यों का भविष्य अधर में है. इनमें से 650 इंजीनियरिंग डिग्री के तथा शेष डिप्लोमा के विद्यार्थी हैं. एआइसीटीइ से अप्रैल में संस्थान की मान्यता समाप्त किये जाने के बाद से विद्यार्थी यहां-वहां दौड़ लगा रहे हैं. विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि संस्थान प्रबंधन के सारे फोन बंद हैं. किसी से न तो संपर्क हो रहा है, न ही कोई सूचना मिल रही है. अपने संस्थान की मान्यता नहीं रहने से अब इन विद्याथिर्यों को राज्य के दूसरे संस्थानों में ट्रांसफर किया जाना है. इससे पहले झारखंड उच्च न्यायालय ने भी निलय इंस्टीट्यूट तथा एआइसीटीइ के मामले में एक अक्तूबर को पारित आदेश में साफ कहा है कि किसी भी सूरत में विद्याथिर्यों को कोई नुकसान नहीं होना चाहिए. कोर्ट ने दोनों पक्षों से कहा है कि विद्यार्थियों को दूसरे संस्थानों में दाखिला देने की प्रक्रिया शुरू करें. कोर्ट के इस आदेश के बाद सचिव उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में एक बैठक 15 अक्तूबर को हुई थी. इसमें विद्यार्थियों के ट्रांसफर के लिए गाइड लाइन तय की गयी. इसमें तय हुआ कि संस्थान अपने इंजीनियरिंग व डिप्लोमा के सभी विद्यार्थियों की ब्रांच वाइज सूची 26 अक्तूबर तक विभाग को सौंपेगा. इसके बाद रांची विवि के अंतर्गत ही स्टुडेंट्स का ट्रांसफर होगा. प्रबंधन ने आज तक यह सूची नहीं सौंपी है. विभाग ने 15 की बैठक में स्टुडेंट्स ट्रांसफर के लिए बुधवार को कमेटी गठित कर दी है. एक-दो दिनों में इसकी सूचना जारी होगी.