पंचु…पाटन : 176 अभ्यर्थियों ने परचे भरे

पंचु…पाटन : 176 अभ्यर्थियों ने परचे भरे फोटो-4 डालपीएच-2 से 14 महिला व आठ पुरुषवार्ड सदस्य में 101 महिला व 53 पुरुषों ने नामांकन पत्र दाखिल कियापाटन(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे दिन चरण के पांचवे दिन में पाटन में मुखिया पद के लिए 22 व वार्ड सदस्य पद के लिए 154 अभ्यर्थियों ने नामांकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:26 PM

पंचु…पाटन : 176 अभ्यर्थियों ने परचे भरे फोटो-4 डालपीएच-2 से 14 महिला व आठ पुरुषवार्ड सदस्य में 101 महिला व 53 पुरुषों ने नामांकन पत्र दाखिल कियापाटन(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे दिन चरण के पांचवे दिन में पाटन में मुखिया पद के लिए 22 व वार्ड सदस्य पद के लिए 154 अभ्यर्थियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. मुखिया पद के लिए जिन अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया, उनमें मेराल पंचायत से रीमा देवी, सीता देवी, लोइंगा से कविता देवी, रुखसाना परवीन, संगीता देवी, सुठा पंचायत से सीताराम मोची, महुलिया पंचायत से देवमुनी भुइयां, बिंदेश्वर भुइयां, अरविंद रजक, लक्ष्मण मोची, केल्हार पंचायत से गुड़िया देवी, रीना देवी, रुदीडीह पंचायत से मुहाफिज अंसारी, सगुना से हसीब आलम, कसवाखांड से बसंती देवी, सोनकली देवी, तेतरी देवी, जंघासी पंचायत से रामा देवी, किशुनपुर पंचायत से सुनिता देवी, राजहरा पंचायत से कलावती देवी, मंजू देवी, उताकी पंचायत से इंदल कुमार महतो, सामान पर्यवेक्षक विनय कुमार राय ने निरीक्षण किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी को कई दिशा-निर्देश दिये. साथ में वरीय पदाधिकारी उदयकांत सिन्हा, सुनील कुमार,विश्वनाथ राम, माणिक सिंह, जनार्दन सिंह, रीना सिंह, शशि कुमार, राजनाथ तिवारी, अशरफी राम, संजीव कुमार गुप्ता सहित प्रखंडकर्मी शामिल थे.36 नामांकन फॉर्म बिकापंचायत चुनाव को लेकर पांचवें दिन मुखिया पद के लिए तीन व वार्ड सदस्य पद के लिए 33 फॉर्म की बिक्री हुई.

Next Article

Exit mobile version