17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके..छतरपुर : 117 अभ्यर्थियों ने परचे भरे

अोके..छतरपुर : 117 अभ्यर्थियों ने परचे भरे फोटो-नेट से छतरपुर(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के पांचवें दिन छतरपुर प्रखंड में मुखिया पद के लिए 55 व पंसस पद के लिए 62 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया. मुखिया पद के लिए जिन लोगों ने परचा दाखिल किया, उसमें छतरपुर से अशोक सोनी, उमेश यादव, […]

अोके..छतरपुर : 117 अभ्यर्थियों ने परचे भरे फोटो-नेट से छतरपुर(पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के पांचवें दिन छतरपुर प्रखंड में मुखिया पद के लिए 55 व पंसस पद के लिए 62 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया. मुखिया पद के लिए जिन लोगों ने परचा दाखिल किया, उसमें छतरपुर से अशोक सोनी, उमेश यादव, नौडीहा से धीरज कुमार सिंह, मसीहानी से सरिता देवी, रेहाना खातुन, मुनकेरी से बलेश्वर प्रसाद, उदयगढ़ से गणेश प्रसाद सिंह, सिलदाग से लालती देवी सहित अन्य लोगों के नाम शामिल है. पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मसीहानी पंचायत से बलराम यादव, छतरपुर से नागवंती देवी, बारा से इंदु देवी, सिलदाग से विशुनदेव सिंह, कचनपुर से मीनु कुमारी, कवि कुमारी आदि के नाम शामिल है. आरओ सह एसडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने पंसस व आरओ सह सीओ विजय हेमराज खलखों ने मुखिया पद के लिए परचा लिया. इधर वार्ड सदस्य पद के लिए अब तक 383 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया है. वार्ड सदस्यों ने बीडीओ सह आरओ बैजनाथ उरांव के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया.नौडीहा : 38 पंसस पद के अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल कियानौडीहा प्रखंड के 38 पंसस पद के लिए अभ्यर्थियों ने आरओ सह एसडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें