काम ऐसा करें कि जनता सम्मान करे : सीएम
काम ऐसा करें कि जनता सम्मान करे : सीएमझारखंड पुलिस ड्यूटी मीट का समापन समारोह भ्रष्टाचार व अपराधमुक्त प्रशासन देना सरकार की प्राथमिकताअपराधियों-उग्रवादियों से कड़ाई से निपटें और आम जनता से सेवक की तरह व्यवहार करेंबदलते युग में हर काम को प्रोफेशनल तरीके से करने की जरूरतवरीय संवाददाता, रांचीसेना के जवान देश की रक्षा करते […]
काम ऐसा करें कि जनता सम्मान करे : सीएमझारखंड पुलिस ड्यूटी मीट का समापन समारोह भ्रष्टाचार व अपराधमुक्त प्रशासन देना सरकार की प्राथमिकताअपराधियों-उग्रवादियों से कड़ाई से निपटें और आम जनता से सेवक की तरह व्यवहार करेंबदलते युग में हर काम को प्रोफेशनल तरीके से करने की जरूरतवरीय संवाददाता, रांचीसेना के जवान देश की रक्षा करते हैं. सैनिकों के प्रति जनता सम्मान रखती है. आप भी ऐसा काम करें, ऐसी कार्य संस्कृति विकसित करें, जिससे जनता आपका सम्मान करे. यह बात मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड पुलिस ड्यूटी मीट के समापन समारोह में कही. वे समारोह के मुख्य अतिथि थे. उन्होंने पुलिसकर्मियों से आह्वान करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार व अपराधमुक्त प्रशासन देना सरकार की प्राथमिकता है. आप साथ दें. यह समझें कि गलत पैसा परिवार में अशांति लाता है. इसलिए भ्रष्टाचार न करें. अपराधियों-उग्रवादियों से कड़ाई से निपटें और आम जनता से सेवक की तरह व्यवहार करें. मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग में किये जा रहे कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि बदलते युग में हर काम को प्रोफेशनल तरीके से करने की जरूरत है. अनुसंधान का काम भी प्रोफेशनल तरीके से हो, इसके लिए लगातार प्रशिक्षण देने के लिए इंवेस्टीगेशन ट्रेनिंग स्कूल खोला जा रहा है. राज्य में आतंकी गतिविधि पर रोकथाम के लिए एटीएस का गठन किया गया है. साइबर क्राइम की जांच के लिए रांची डीआइजी कार्यालय में साइबर थाना खोला गया है. राज्य पुलिस तकनीक के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही है. यह खुशी की बात है. राज्य भर में 27 बाल थाना खोले गये हैं. ऑपरेशन मुस्कान में 1330 बच्चों को बरामद किया गया. बच्चियों को जागरूक करने के लिए स्कूलों-कॉलेजों में हम-तुम कार्यक्रम चलाया जा रहा है. यह पुलिस विभाग के लिए उल्लेखनीय कार्य है. मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में मुख्यसचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पहली बैठक में राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जतायी थी. हमें खुशी है कि राज्य पुलिस बेहतर काम कर रही है. पुलिस हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही है. डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि 14 नवंबर को मुख्यमंत्री साइबर थाना और अनुसंधान ट्रेनिंग स्कूल का उघाटन करेंगे. डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से आह्वान किया कि वे अपराधमुक्त विकसित झारखंड बनाने में लग जायें.एटीएस का उदघाटनमुख्यमंत्री ने एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) का उदघाटन किया. एटीएस के लोगो और यूनिफार्म का विमोचन किया. एटीएस का जिक्र करते हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में आतंकी गतिविधियां हैं. अातंकियों का स्लीपर सेल होने की बात सामने अा चुकी है. एटीएस ऐसी आतंकी ताकतों के खिलाफ काम करेगी. इसमें छह डीएसपी, 11 इंस्पेक्टर सहित 38 पुलिसकर्मियों का पदस्थापन किया गया है.जमशेदपुर के सात थाना क्षेत्र में शक्ति एपमहिलाओं की सुरक्षा के लिए सीआइडी के द्वारा तैयार किया गया शक्ति एप का विमोचन मुख्यमंत्री ने किया. उन्होंने कहा कि एंड्रायड आधारित इस मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से महिलाएं आपात स्थिति में सीधे पुलिस कंट्रोल रूम और अपने रिश्तेदारों को सूचना दे सकती हैं. उन्होंने कहा कि इस एप को बनाने में दिल्ली पुलिस को 40 लाख रुपये खर्च आये थे. राज्य पुलिस का डाटा सेंटर ने इसे फ्री में तैयार किया. यह बड़ी बात है. मुख्यमंत्री ने शक्ति एप तैयार करने वाली टीम को एक लाख रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की. शक्ति एप के बारे में चर्चा करते हुए सीआइडी के आइजी संपत मीणा ने बताया कि ट्रायल के तौर पर इसे जमशेदपुर के सात थाना क्षेत्रों बिष्टुपुर, सोनारी, साकची, कदमा, सिदगोड़ा, सीतारामडेरा व गोलमुरी में शुरू किया गया है. बॉक्ससीआइडी ओवरऑल चैंपियनझारखंड पुलिस ड्यूटी मीट में सीआइडी की टीम ओवर ऑल चैंपियन रही, जबकि कोल्हान प्रमंडल की टीम रनर अप चैंपियन रही. उत्कृष्ट अनुसंधानक के लिए गुमला जिला बल के एसआइ कलीम अंसारी को प्रथम, पलामू जिला बल के एसआइ रतन कुमार सिंह को द्वितीय और चाईबासा जिला बल के इंस्पेक्टर कमलेश्वर पांडेय को तृतीय पुरस्कार दिया गया. सीआइडी के एसआइ हरिपद हांसदा चैंपियन रहे, जबकि सरायकेला जिला बल के एसआइ अविनाश कुमार रनर अप. विषय®प्रथम®द्वितीय®तृतीयविधि विज्ञान®एसआइ अविनाश कुमार®इंस्पेक्टर विजय रंजन कुमार®एसआइ अजित कुमारलिफ्टिंग, पैकिंग व प्रदर्शों का अग्रसारण®एसआइ अविनाश कुमार®एसआइ सचिन कुमार दास®एसआइ कृष्णमुरारीमेडिको लीगल परीक्षा®एसआइ सपन कुमार महथा®इंस्पेकटर मनोज कुमार ठाकुर®इस्पेक्टर इंद्रमणि चौधरी व निरंजन कुमारफोटोग्राफी®एसआइ हरिपद महथा®एसआइ अविनाश कुमार®इंस्पेक्टर धनंजय कुमार सिंहक्राइम इंवेस्टीगेशन®एसआइ राजीव रंजन®एसआइ हरिपद हांसदा®एसआइ असीम कमल महतोपुलिस पोट्रेट®सिपाही संतोष कुमार®सिपाही नवीन कुमार लाल दास®एएसआइ सिकंदर बेकपुलिस ऑबजर्वेशन®सिपाही संतोष कुमार®सिपाही मुचकुंद कुमार राय®सिपाही अंथोनी कुमार सिंहकंप्यूटर साक्षरता®सिपाही जयराज कुमार सोनी®सिपाही अजीत कुमार ओझा®सिपाही अवधेश बाड़ा