12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचु…वोट उसे दें, जो क्षेत्र का विकास करे

पंचु…वोट उसे दें, जो क्षेत्र का विकास करेपंचायत चुनाव पर युवा वोटरों की रायफोटो:–04एचडीएन 06,07,08,09–युवा वोटरहैदरनगर(पलामू). हैदरनगर प्रखंड में पंचायत चुनाव पहले चरण में होना है. इसे लेकर नाम वापसी तक की प्रक्रिया बुधवार को संपन्न हो गयी. विभिन्न स्तरों पर चुनावी अखाड़े में प्रत्याशियों ने ताल ठोकना शुरू कर दिया है. पंचायत चुनाव में […]

पंचु…वोट उसे दें, जो क्षेत्र का विकास करेपंचायत चुनाव पर युवा वोटरों की रायफोटो:–04एचडीएन 06,07,08,09–युवा वोटरहैदरनगर(पलामू). हैदरनगर प्रखंड में पंचायत चुनाव पहले चरण में होना है. इसे लेकर नाम वापसी तक की प्रक्रिया बुधवार को संपन्न हो गयी. विभिन्न स्तरों पर चुनावी अखाड़े में प्रत्याशियों ने ताल ठोकना शुरू कर दिया है. पंचायत चुनाव में कैसे प्रत्याशी को वोट दें. इसपर प्रस्तुत है हैदरनगर के कुछ युवा वोटरों से बातचीत के अंश : मणिराज जायसवाल का मानना है कि जात-पात से ऊपर उठकर पढ़े लिखे व ईमानदार छवि के प्रत्याशी को वोट करें. मो. अफजल का मानना है कि पंचायत चुनाव अन्य चुनावों से अधिक महत्वपूर्ण है. गांव में विकास, स्वच्छता सहित कई महत्वपूर्ण कार्य पंचायतों के जिम्मे है. इसमें ऐसे प्रत्याशी को वोट दें, जो जनभावना को समझे. गरीबों को उनका हक दिला सके. उमेश चौधरी ने कहा कि पंचायत चुनाव कई मायने में महत्व रखता है. इसमें साफ सुथरी छवि वाले पढ़े-लिखे व्यक्ति को ही वोट देकर जितायें. शिक्षक इसराफील अंसारी ने कहा कि साफ छवि के साथ पढ़ा-लिखा उम्मीदवार हो, जो जनता के दु:ख सुख में हमेशा साथ रहता हो, उसे ही वोट लेने का अधिकार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें