पहले टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे डुमिनी
पहले टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे डुमिनी मोहाली. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज हरफनमौला जेपी डुमिनी गुरुवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे. डुमिनी तीसरे वनडे के दौरान चोटिल हो गये थे, जो अभी पूरी तरह मैच फिट नहीं हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान हाशिम अमला […]
पहले टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे डुमिनी मोहाली. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज हरफनमौला जेपी डुमिनी गुरुवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे. डुमिनी तीसरे वनडे के दौरान चोटिल हो गये थे, जो अभी पूरी तरह मैच फिट नहीं हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान हाशिम अमला ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा : जेपी कल का मैच नहीं खेलेगा. हमने अभी तक टीम तय नहीं की है. चयनकर्ता आज आयेंगे, तो हम रात में इस पर बात करेंगे. तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल की फिटनेस पर भी संदेह के बादल मंडरा रहे हैं. अमला ने कहा कि उनके बारे में अंतिम फैसला मैच की सुबह लिया जायेगा.