सेवा करने का मौका मिलेगा: पंकज गुप्ता
सेवा करने का मौका मिलेगा: पंकज गुप्ता 4 बीएआर 2पी पंसस उम्मीदवार पंकज गुप्ताबरवाडीह. प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार पंकज गुप्ता ने नामांकन करने के उपरांत अपना जनसंर्पक अभियान शुरू कर दिया है. पंसस पूर्वी सीट के पंसस प्रत्याशी पंकज गुप्ता ने कहा कि उसे पंचायत के लोगों का एक बार सेवा करने का […]
सेवा करने का मौका मिलेगा: पंकज गुप्ता 4 बीएआर 2पी पंसस उम्मीदवार पंकज गुप्ताबरवाडीह. प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार पंकज गुप्ता ने नामांकन करने के उपरांत अपना जनसंर्पक अभियान शुरू कर दिया है. पंसस पूर्वी सीट के पंसस प्रत्याशी पंकज गुप्ता ने कहा कि उसे पंचायत के लोगों का एक बार सेवा करने का मौका अवश्य देंगे. उनके विभिन्न क्षेत्रों में किये गये योगदान व सभी वर्ग के लोगों के लिए किये गये कामों का फल उसे इस चुनाव में अवश्य मिलेगा. उन्होंने कहा की क्षेत्र के सर्वांगीण विकास व क्षेत्र का रूके हुए विकास को गति देने के लिए उसे सभी वर्ग के लोगों का जन समर्थन मिलने की पूरी उम्मीद है.