13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचु…मुखिया के छह अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया

पंचु…मुखिया के छह अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया12 पंचायतों में मुखिया के 91 व 105 वार्डों के लिए 152 उम्मीदवार घोषित, 43 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचितफोटो:–04एचडीएन04–नाम वापसी के लिए आवेदन लेते निर्वाची पदाधिकारीहैदरनगर(पलामू). पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए हैदरनगर प्रखंड कार्यालय में पहले दिन मुखिया के चार व दूसरे दिन मुखिया के छह […]

पंचु…मुखिया के छह अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया12 पंचायतों में मुखिया के 91 व 105 वार्डों के लिए 152 उम्मीदवार घोषित, 43 वार्ड सदस्य निर्विरोध निर्वाचितफोटो:–04एचडीएन04–नाम वापसी के लिए आवेदन लेते निर्वाची पदाधिकारीहैदरनगर(पलामू). पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए हैदरनगर प्रखंड कार्यालय में पहले दिन मुखिया के चार व दूसरे दिन मुखिया के छह व वार्ड के एक अभ्यर्थी ने अपना नाम वापस ले लिया है. पहले दिन नाम वापस लेने वालों में बभंडीह पंचायत की नीलू देवी, मोकहर कला पंचायत की असमीना खातून, चौकड़ी पंचायत की पूर्व मुखिया राजकुमारी देवी व कुकही पंचायत के अनुप मेहता शामिल है. जबकि बुधवार अंतिम दिन नाम वापस लेने वालों में शगुफ्ता खातून, नाजमा खातून व साइश्ता परवीन पंचायत मोकहर कला शहनाज परवीन हैदरनगर पश्चिमी, लालती देवी कुकही, कुसुम देवी खरगड़ा शामिल हैं. वहीं मोकहर कला पंचायत के वार्ड संख्या नौ से जीमल अहमद ने नाम वापस ले लिया है. सभी ने हैदरनगर के निर्वाची पदाधिकारी शफीक आलम के समक्ष प्रपत्र आठ में नाम वापसी का आवेदन दिया. निर्वाची पदाधिकारी ने सभी के आवेदन को स्वीकार कर पावती रसीद अभ्यर्थियों को दी. निर्वाची पदाधिकारी शफीक आलम ने बताया कि नाम वापस लेने का समय समाप्त हो चुका है. उन्होंने बताया कि प्रखंड की 12 पंचायतों के लिए 91 मुखिया के उम्मीदवार हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार 11 बजे मुखिया व वार्ड के सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जायेगा. चुनाव चिह्न लेने में उम्मीदवारों को परेशानी न हो, इसका मुकम्मल इंतेजाम किया गया है. श्री आलम ने कहा कि चुनाव में व्यय का लेखा-जोखा व आचार संहिता का पालन सख्ती से किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके लिए गठित प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कर्मचारी लगातार नजर बनाये हुए है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी मुकुंद मरांडी ने बताया कि उम्मीदवारों को व्यय पंजी का प्रतिदिन संधारन करने व आचार संहिता का पालन करने की हिदायत दी गयी है. इसके लिए आयोग द्वारा नामित व्यय पर्यवेक्षक व सामान्य पर्यवेक्षक छह नवंबर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में मुखिया व वार्ड सदस्य के उम्मीदवारों के साथ बैठक करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें