पटना को हरा डालटनगंज सेमीफाइनल में पहुंचा
पटना को हरा डालटनगंज सेमीफाइनल में पहुंचा फोटो-4 डालपीएच-10प्रतिनिधि, मेदिनीनगरपुलिस स्टेडियम में चल रहे इंटर स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन ग्रुप बी का लीग मैच हुआ. बुधवार को डालटनगंज फुटबॉल क्लब ने पटना फुटबॉल अकादमी को 4-1 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पूरे मैच में डालटनगंज के श्याम मुंडा ने शानदार प्रदर्शन […]
पटना को हरा डालटनगंज सेमीफाइनल में पहुंचा फोटो-4 डालपीएच-10प्रतिनिधि, मेदिनीनगरपुलिस स्टेडियम में चल रहे इंटर स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन ग्रुप बी का लीग मैच हुआ. बुधवार को डालटनगंज फुटबॉल क्लब ने पटना फुटबॉल अकादमी को 4-1 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पूरे मैच में डालटनगंज के श्याम मुंडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक समेत चार गोल किये. इससे पूर्व मुख्य अतिथि ध्रुवनारायण सिंह ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. मैच के पहले हाफ के 45वें मिनट में पटना की ओर से इनु एक्का ने गोल कर टीम को बढ़त दिलायी. हाफ टाइम के बाद मैच के 52वें मिनट में डालटनगंज की ओर से श्याम मुंडा ने एक गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया. इसके बाद श्याम मुंडा ने 57वें मिनट में दूसरा, 71वें मिनट में तीसरा व 90वें मिनट में चौथा गोल कर टीम को विजयी दिलायी.