सहायक महाप्रबंधक को दी गयी विदाई

सहायक महाप्रबंधक को दी गयी विदाई फोटो-4 डालपीएच-24, कैप्सन- विदाई देते आनंद शंकरमेदिनीनगर. भारतीय स्टेट बैंक के कचहरी शाखा के सहायक मुख्य प्रबंधक एसबी सहाय का तबादला पटना हुआ है. इसे लेकर बुधवार को आनंद मोटर्स के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें श्री सहाय को विदाई दी गयी. आनंद मोटर्स के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 7:44 PM

सहायक महाप्रबंधक को दी गयी विदाई फोटो-4 डालपीएच-24, कैप्सन- विदाई देते आनंद शंकरमेदिनीनगर. भारतीय स्टेट बैंक के कचहरी शाखा के सहायक मुख्य प्रबंधक एसबी सहाय का तबादला पटना हुआ है. इसे लेकर बुधवार को आनंद मोटर्स के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें श्री सहाय को विदाई दी गयी. आनंद मोटर्स के प्रबंध निदेशक आनंद शंकर ने कहा कि श्री सहाय ने अपने कार्यकाल में काफी बेहतर कार्य किया. अग्नि कांड में प्रभावित व्यवसायी को व्यवसाय के लिए उन्होंने तत्काल ऋण स्वीकृत कराया था. अन्य मामलों में भी वह यह प्रयास करते थे कि ग्राहकों को बेहतर सुविधा मिले. यही कारण है कि श्री सहाय के कार्यकाल में लोगों को लाभ हुआ. श्री सहाय ने कहा कि पलामू में उन्हें जो प्यार-सम्मान मिला उसे वह कभी भूल नहीं पायेंगे. मौके पर आनंद मोटर्स के रवि श्रीवास्तव, मनप्रीत सिंह लक्की, निखिल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version