15 दिन से जला पड़ा है ट्रांसफारमर

15 दिन से जला पड़ा है ट्रांसफारमरसतबरवा(पलामू). प्रखंड के दुलसुलमा पंचायत के जोडा गांव के प्रजापति टोला का ट्रांसफारमर 15 दिन से जला पड़ा है. इस कारण जहां गांव में अंधेरा है, वहीं बिजली नहीं रहने से किसानों की फसल मारी गयी. इसे लेकर ग्रामीण वीरेंद्र प्रजापति, संतोष प्रजापति, नरेश पासवान, सत्येंद्र प्रजापति, महेंद्र बैठा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 7:44 PM

15 दिन से जला पड़ा है ट्रांसफारमरसतबरवा(पलामू). प्रखंड के दुलसुलमा पंचायत के जोडा गांव के प्रजापति टोला का ट्रांसफारमर 15 दिन से जला पड़ा है. इस कारण जहां गांव में अंधेरा है, वहीं बिजली नहीं रहने से किसानों की फसल मारी गयी. इसे लेकर ग्रामीण वीरेंद्र प्रजापति, संतोष प्रजापति, नरेश पासवान, सत्येंद्र प्रजापति, महेंद्र बैठा, विनोद बैठा आदि ने बिजली विभाग में आवेदन देकर ट्रांसफारमर बदलने की मांग की थी. लोगों का कहना है कि 15 दिन बीत जाने के बाद भी विभाग ने कोई सुधि नहीं ली. लोगों का कहना है कि यदि समय पर ट्रांसफारमर बदल दिया जाता, तो फसल को लाभ होता. एक सप्ताह के अंदर ट्रांसफारमर नहीं बदला गया, तो ग्रामीण एनएच-75 को जाम करने पर विवश होंगे.

Next Article

Exit mobile version