चुनावी की तैयारी को लेकर समीक्षा

चुनावी की तैयारी को लेकर समीक्षा लेस्लीगंज(पलामू). लेस्लीगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव होना है. इसे लेकर की गयी तैयारी की समीक्षा बुधवार को की गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि लेस्लीगंज प्रखंड में कुल 16 पंचायत व 201 वार्ड हैं. जिनका नामांकन प्रखंड कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 8:16 PM

चुनावी की तैयारी को लेकर समीक्षा लेस्लीगंज(पलामू). लेस्लीगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में चुनाव होना है. इसे लेकर की गयी तैयारी की समीक्षा बुधवार को की गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि लेस्लीगंज प्रखंड में कुल 16 पंचायत व 201 वार्ड हैं. जिनका नामांकन प्रखंड कार्यालय में होगा. इसकी अधिसूचना गुरुवार को जारी होगा. शुक्रवार से नामांकन होगा. नामांकन 11 बजे से तीन बजे तक होगा. नामांकन 12 नवंबर तक लिये जायेंगे. इसमें आठ नवंबर व 11 नवंबर को छुट्टी है. आठ को रविवार है और 11 को दीपावली की छुट्टी है, इसलिए इन दो तिथियों को नामांकन नहीं होगा. बुधवार को बीडीओ ने तैयारी की समीक्षा की. यह बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर में बेरिकेटिंग कर दी गयी है. नामांकन के वक्त कार्यालय में केवल प्रत्याशी व प्रस्तावक ही आयेंगे. निषेधाज्ञा भी लागू है. मुख्य सड़क जाम न हो, इसके लिए सौतम डबरा चौक व मुरमुसी चौक पर नाका लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version