…स्कूल के सामने शराब का अड्डा, परेशानी
…स्कूल के सामने शराब का अड्डा, परेशानी बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर गम्हरिया विद्यालय के सामने शराब की अवैध बिक्री होने से विद्यालय के बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में गम्हरिया विद्यालय के पोषित क्षेत्र के वीरेंद्र भुइयां, उमाशंकर साव, मुन्ना कुमार, उमेश भुइयां, श्रवण भुइयां, राकेश भुइयां समेत कई […]
…स्कूल के सामने शराब का अड्डा, परेशानी बरवाडीह. प्रखंड के छिपादोहर गम्हरिया विद्यालय के सामने शराब की अवैध बिक्री होने से विद्यालय के बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में गम्हरिया विद्यालय के पोषित क्षेत्र के वीरेंद्र भुइयां, उमाशंकर साव, मुन्ना कुमार, उमेश भुइयां, श्रवण भुइयां, राकेश भुइयां समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि उन लोगों के बच्चे गम्हरिया विद्यालय में पढ़ते हैं. विद्यालय के सामने व अगल-बगल शराब की अवैध बिक्री होने से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है. कई बच्चे विद्यालय में पढ़ने की जगह शराब के अड्डे पर ही जमे रहते हैं. ऐसे में बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत लातेहार एसपी समेत संबंधित अधिकारियों से करते हुए विद्यालय के नजदीक चल रहे अवैध शराब के अड्डा को बंद कराने की मांग की है.