…71 प्रपत्रों की बक्रिी
…71 प्रपत्रों की बिक्री लातेहार. आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जिले के बालूमाथ, बारियातू एवं हेरहंज प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल करने के पहले दिन गुरुवार को किसी प्रत्याशी ने अपना नामांकन परचा दाखिल नहीं किया गया है. हालांकि पहले दिन कुल 71 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई […]
…71 प्रपत्रों की बिक्री लातेहार. आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जिले के बालूमाथ, बारियातू एवं हेरहंज प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव में नामांकन दाखिल करने के पहले दिन गुरुवार को किसी प्रत्याशी ने अपना नामांकन परचा दाखिल नहीं किया गया है. हालांकि पहले दिन कुल 71 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई है. जिसमें जिला परिषद सदस्य के लिए बालूमाथ पश्चिमी से चार एवं बालूमाथ पूर्वी से नौ, बारियातू से दो, हेरहंज प्रखंड से तीन नामांकन प्रपत्र क्रय किये गये हैं. जबकि पंचायत समिति सदस्य के लिए बालूमाथ से 29, हेरहंज से नौ एवं बारियातू प्रखंड से 15 नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई है.