प्रपत्रों की जांच आज से
प्रपत्रों की जांच आज से बरवाडीह. प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 30 अक्तूबर से पांच नंवबर तक होने वाले नामांकन प्रपत्रों की जांच प्रखंड के आरओ संजय कुमार व राकेश सहाय के समक्ष छह नवंबर से की जायेगी. इस संबंध में आरओ सह सीओ राकेश सहाय ने बताया की प्रखंड के मुखिया उम्मीदवारों का […]
प्रपत्रों की जांच आज से बरवाडीह. प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 30 अक्तूबर से पांच नंवबर तक होने वाले नामांकन प्रपत्रों की जांच प्रखंड के आरओ संजय कुमार व राकेश सहाय के समक्ष छह नवंबर से की जायेगी. इस संबंध में आरओ सह सीओ राकेश सहाय ने बताया की प्रखंड के मुखिया उम्मीदवारों का नाम निर्देशन प्रपत्रों का संविक्षा कार्य छह नवंबर से किया जायेगा. शुक्रवार को प्रखंड के केचकी,पोखरीकला, बेतला व मंगरा पंचायत के मुखिया उम्मीदवारों का नाम निर्देशन प्रपत्र की संविक्षा की जायेगी, जबकि छह को मोरवाई कला, लात, छिपादोहर, कुचिला पंचायत , सात को चुंगरू, हरातु, गणेशपुर केड पंचायत, वही नौ नंवबर सोमवार को प्रखंड के केचकी, छेंचा, खुरा व बरवाडीह पंचायत के मुखिया उम्मीदवारों की संविक्षा की जायेगी. सीओ ने कहा कि नाम निर्देशन पपत्र की जांच के दौरान मुखिया उम्मीदवारों को मूल प्रमाण पत्र तथा साथ में दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना आनिवार्य है. प्रखंड के वार्ड सदस्यों उम्मीदवारों का संविक्षा कार्य बीडीओ सह आरओ संजय कुमार व एआरओ द्वारा किया जायेगा. इसके लिए आरओ ने टेबुल निर्धारित किया है जिसमें वार्ड सदस्य अपने नामांकन प्रपत्रों की संविक्षा करवा सकते हैं.
