पंचु…अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा : कमलेश
पंचु…अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा : कमलेशफोटो-नेट से सतबरवा(पलामू). सतबरवा पंचायत के मुखिया रीना साहु के पति कमलेश प्रसाद सतबरवा पंचायत के मुखिया पद के संभावित उम्मीदवार हैं. उन्होंने बताया कि सात नवंबर को वह नामांकन करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी रीना साहु द्वारा पंचायत के विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ा गया […]
पंचु…अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा : कमलेशफोटो-नेट से सतबरवा(पलामू). सतबरवा पंचायत के मुखिया रीना साहु के पति कमलेश प्रसाद सतबरवा पंचायत के मुखिया पद के संभावित उम्मीदवार हैं. उन्होंने बताया कि सात नवंबर को वह नामांकन करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी रीना साहु द्वारा पंचायत के विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ा गया है. उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए इस बार वह चुनाव मैदान में उतरे हैं.अर्जुन सिंह ने चलाया जनसंपर्क अभियानपोलपोल. मेदिनीनगर पश्चिमी के जिला परिषद सदस्य अर्जुन सिंह ने सरजा, पोलपोल, घोरही आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में एक बार समर्थन मांगा. उन्होंने एक बार पुन: अवसर देने की बात कही. मौके पर शिवबचन सिंह, अजय ठाकुर, विष्णु प्रसाद सिंह, बीरबल सिंह, श्रीकांत सिंह, श्री सिंह, जवाहिर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
