नेतरहाट वद्यिालय को नहीं मिला अनुदान
नेतरहाट विद्यालय को नहीं मिला अनुदान रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट को वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए अब तक वित्तीय अनुदान नहीं मिला है़ वित्तीय वर्ष 2015-16 का सात माह गुजर गया है़ इससे विद्यालय संचालन में परेशानी होने लगी है़ दो आपूर्तिकर्ता में से एक ने विद्यालय में दूध की आपूर्ति बंद कर […]
नेतरहाट विद्यालय को नहीं मिला अनुदान रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट को वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए अब तक वित्तीय अनुदान नहीं मिला है़ वित्तीय वर्ष 2015-16 का सात माह गुजर गया है़ इससे विद्यालय संचालन में परेशानी होने लगी है़ दो आपूर्तिकर्ता में से एक ने विद्यालय में दूध की आपूर्ति बंद कर दी है़ विद्यालय के प्राचार्य ने इस संबंध में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक को पत्र लिखा है़ विद्यालय में खाद्य सामग्री की आपूर्ति करनेवालों ने भी बंद करने की चेतावनी दी है़ नेतरहाट आवासीय विद्यालय स्वायत्त विद्यालय है़ सरकार द्वारा राशि आवंटन नहीं होने से विद्यालय संचालन प्रभािवत होगा़ इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य ने कुछ दिन पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मुलाकात भी की थी़