सीएमपीडीआइ में पुरस्कार वितरण समारोह आज

सीएमपीडीआइ में पुरस्कार वितरण समारोह आजरांची. मिनी रत्न कंपनी सीएमपीडीआइ के तत्वावधान में छह नवंबर को दिन के 4.30 बजे से कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर बेहतर उपलब्धि हासिल करनेवाले कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इस बाबत रवींद्र भवन के सभागार में समारोह का आयोजन किया जायेगा. समारोह में मुख्यालय एवं क्षेत्रीय संस्थानों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 6:14 PM

सीएमपीडीआइ में पुरस्कार वितरण समारोह आजरांची. मिनी रत्न कंपनी सीएमपीडीआइ के तत्वावधान में छह नवंबर को दिन के 4.30 बजे से कोल इंडिया के स्थापना दिवस पर बेहतर उपलब्धि हासिल करनेवाले कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इस बाबत रवींद्र भवन के सभागार में समारोह का आयोजन किया जायेगा. समारोह में मुख्यालय एवं क्षेत्रीय संस्थानों के चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय ऊर्जा सचिव अनिल राजदान उपस्थित रहेंगे. सीएमडी एके देबनाथ, निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) एस सरन, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) वीके सिन्हा, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) बीएन शुक्ला, मुख्य सतर्कता अधिकारी अरविंद प्रसाद, जेसीसी सदस्य व सीएमओएआइ के प्रतिनिधियों सहित सीएमपीडीआइ कर्मी उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी विभागाध्यक्ष (टीएस/पीआर) संजय कुमार दुबे ने दी.

Next Article

Exit mobile version