आशा ने किया जोंड में जनसंपर्क
आशा ने किया जोंड में जनसंपर्क मेदिनीनगर. जिला परिषद मेदिनीनगर उतरी की सदस्य आशा तिवारी ने सदर प्रखंड के जोंड गांव में गुरुवार को जनसंपर्क किया. श्रीमती तिवारी ने जोंड गांव में घर-घर घुम कर पंचायत चुनाव में लोगों से समर्थन मांगा. कहा कि पिछले चुनाव में क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास जताया था, […]
आशा ने किया जोंड में जनसंपर्क मेदिनीनगर. जिला परिषद मेदिनीनगर उतरी की सदस्य आशा तिवारी ने सदर प्रखंड के जोंड गांव में गुरुवार को जनसंपर्क किया. श्रीमती तिवारी ने जोंड गांव में घर-घर घुम कर पंचायत चुनाव में लोगों से समर्थन मांगा. कहा कि पिछले चुनाव में क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास जताया था, उसपर उन्होंने खरा उतरा. इस बार भी जनता से उम्मीद लेकर चुनाव मैदान में हैं. जो अधूरे कार्य रह गये हैं, उसे पूरा करने के लिए जनता से समर्थन की जरूरत है. मौके पर इंदु तिवारी, अनुप तिवारी आदि शामिल थे.