वद्यिुत चालित स्पेशल ट्रेन का ट्रायल
विद्युत चालित स्पेशल ट्रेन का ट्रायल मेदिनीनगर. गढ़वा रोड-चोपन रेलखंड पर विद्युतीकरण हुआ है. बुधवार को गढ़वा रोड स्टेशन से मेराल स्टेशन तक स्पेशल ट्रेन चलाकर ट्रायल किया गया. यातायात निरीक्षक एके सिन्हा ने बताया कि इस विद्युतचालित पथ का ट्रायल सफल रहा. इस पथ पर विद्युतचालित मालगाड़ी नंबर-27997 एचआइएमभी भी चलाया गया था. विद्युत […]
विद्युत चालित स्पेशल ट्रेन का ट्रायल मेदिनीनगर. गढ़वा रोड-चोपन रेलखंड पर विद्युतीकरण हुआ है. बुधवार को गढ़वा रोड स्टेशन से मेराल स्टेशन तक स्पेशल ट्रेन चलाकर ट्रायल किया गया. यातायात निरीक्षक एके सिन्हा ने बताया कि इस विद्युतचालित पथ का ट्रायल सफल रहा. इस पथ पर विद्युतचालित मालगाड़ी नंबर-27997 एचआइएमभी भी चलाया गया था. विद्युत इंजन लगा मालगाड़ी गढ़वा रोड से 14.30 बजे खुली, जो 15.40 बजे मेराल पहुंची. ट्रायल के लिए रेलवे द्वारा मंडल विद्युत अभियंता ए पांडेय, यातायात निरीक्षक डालटनगंज अरविंद कुमार सिन्हा, एलआई वीके द्विवेदी, एसएस आई प्रदीप कुमार, विमलेश सिंह आदि को तैनात किया गया था. चालक राजेंद्र राम व सहायक चालक उपेंद्र पाल के द्वारा 60 केपीएच की गति सफलतापूर्वक प्राप्त किया गया. उन्होंने बताया कि मेराल तक विद्युतीकृत गाडी चलाने की सभी कार्य सफलतापूर्वक की जा चुकी है. ट्रायल का रिपोर्ट धनबाद रेल मंडल के प्रबंधक को भेजा जायेगा.