… सभी के सुख-दुख में साथ रहूंगा : कन्हाई
… सभी के सुख-दुख में साथ रहूंगा : कन्हाई 5 बीएआर 3पी उकामांड़ प्रत्याशी कन्हाई सिंह व उनके समर्थक.बरवाडीह. प्रखंड के उकामांड़ पंचायत मुखिया उम्मीदवार कन्हाई सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों का सेवा करने का मौका मिला, तो उसे पूरी ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास करेंगे. […]
… सभी के सुख-दुख में साथ रहूंगा : कन्हाई 5 बीएआर 3पी उकामांड़ प्रत्याशी कन्हाई सिंह व उनके समर्थक.बरवाडीह. प्रखंड के उकामांड़ पंचायत मुखिया उम्मीदवार कन्हाई सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों का सेवा करने का मौका मिला, तो उसे पूरी ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास करेंगे. श्री सिंह ने कहा की उकामांड़ पंचायत में विकास अवरुद्ध है. पंचायत में सिंचाई, शिक्षा समेत विभिन्न समस्याओं का निराकरण करना उनकी प्राथमिकता होगी. क्षेत्र का विकास करना उनका मुख्य लक्ष्य है. मौके पर माले के जिला सचिव बिरजू राम, कमलेश सिंह, सुदर्शन सिंह, मंजू देवी, सुदामा प्रसाद आदि मौजूद थे.