पथ नर्मिाण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप

पथ निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोपलातेहार. सिकनी से रिचुघुटा तक आठ किलोमीटर तक पथ कालीकरण में मृत पत्थर व एक्सपायरी कोलतार का प्रयोग करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. लोगों ने पथ निर्माण सचिव, झारखंड सरकार से पत्राचार किया है. ग्रामीणों ने गुणवत्तायुक्त सामग्री लगाने तथा रोड रोलर का उपयोग करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:32 PM

पथ निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोपलातेहार. सिकनी से रिचुघुटा तक आठ किलोमीटर तक पथ कालीकरण में मृत पत्थर व एक्सपायरी कोलतार का प्रयोग करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. लोगों ने पथ निर्माण सचिव, झारखंड सरकार से पत्राचार किया है. ग्रामीणों ने गुणवत्तायुक्त सामग्री लगाने तथा रोड रोलर का उपयोग करने की मांग की है. एक पखवारा से ग्रामीणों ने इस पथ निर्माण कार्य को रोके रखा है.