कनहर का कटाव रोकने के लिए सर्वे

कनहर का कटाव रोकने के लिए सर्वेगोदरमाना(गढ़वा). गोदरमाना के पास झारखंड व छत्तीसगढ़ की सीमा से होकर गुजरनेवाली कनहर नदी से लगातार हो रहे कटाव के मद्देनजर जल पथ अंचल के अभियंताओं ने गुरुवार को यहां पहुंचकर नदी के कटाव का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके द्वारा कटाव से होनेवाले नुकसान का सर्वे किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:48 PM

कनहर का कटाव रोकने के लिए सर्वेगोदरमाना(गढ़वा). गोदरमाना के पास झारखंड व छत्तीसगढ़ की सीमा से होकर गुजरनेवाली कनहर नदी से लगातार हो रहे कटाव के मद्देनजर जल पथ अंचल के अभियंताओं ने गुरुवार को यहां पहुंचकर नदी के कटाव का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके द्वारा कटाव से होनेवाले नुकसान का सर्वे किया गया. सर्वे टीम में जल पथ अंचल गढ़वा के अधीक्षण अभियंता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मेदिनीनगर के चंदा हेब्रम, जल पथ अंचल गढ़वा (अनुसंधान) के कार्यपालक अभियंता छठु तिग्गा,कार्यपालक अभियंता मिथिलेश कुमार सिंह शामिल थे. इस दौरान अभियंताओं ने नदी की मापी व फोटोग्राफी की. इस संबंध में पूछे जाने पर अधीक्षण अभियंता ने बताया कि फिलहाल नदी से हो रहे कटाव की जानकारी ली जा रही है. इससे बचाव के लिए किस प्रकार का तरीका अपनाया जायेगा, यह सर्वे रिपोर्ट जाने के बाद विभाग की ओर से किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version